नई दिल्ली। संसद में मंगलवार शाम एक सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तो दूसरे सदन में राहुल गांधी एक ही समय में बोल रहे थे। लोकसभा में असहिष्णुता पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि रक्षा राज्य मंत्री वीके सिंह ने दलित बच्चों की तुलना कुत्ते से करके संविधान को चुनौती दी है। इसके बावजूद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ नहीं करते और ऐसा व्यक्ति मंत्री पद पर बना हुआ है। मुस्लिम व्यक्ति की हत्या कर दी जाती है, फिर भी पीएम चुप रहते हैं। मोदी सरकार स्किल इंडिया की बात करती है और उधर युवाओं की आवाज दबा दी जाती है। राहुल गांधी ने अरुण जेटली को भी निशाने पर भी लिया।