लखनऊ। यूपी पुलिस में जल्द ही 35 हजार और सिपाही भर्ती किए जाएंगे। आज अखिलेश यादव ने कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक में यह निर्णय लिया है। बैठक में मंत्री समेत आला अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि बिना सोचे समझे जीएसटी बिल का सपोर्ट नहीं करेंगे। क्योंकि जीएसटी से राज्य सरकार और व्यापारियों का नुकसान है।
इसके अलावा कैबिनेट की बैठक में भारतेंदु नाट्य अकादमी में 60 साल में रिटायरमेंट,बुंदेलखंड मे ब्लास्ट वेल योजना चलाने को मंजूरी मिली। इसके साथ ही अयोध्या शोध संस्थान के कर्मियो और राज्य ललित कला अकादमी में भी कर्मियों का 60 साल में रिटायरमेंट होगा। यूपी मे 100 नए स्कूल खुलेंगे,गोरखपुर में कुश्ती हाल,एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान का निर्माण होगा। कर्मचारियो के लिए टैक्स रहित कैंटीन को मंजूरी दी गई।