इलाहाबाद। सबकुछ ठीक रहा और ग्राम पंचायत चुनाव की मतगणना के दौरान कोई बड़ा विवाद नहीं हुआ तो परिणाम पहले ही दिन सामने आ जाएंगे। जिला पंचायत के चुनाव से सबक लेते हुए प्रशासन ने इस बार टेबल और कर्मचारियों की संख्या बढ़ा दी है। विकास खंडवार मतगणना के लिए हर ब्लॉक में जोनल मजिस्ट्रेटों की तैनाती भी कर दी है। साथ ही डीएम ने काउंटिंग प्लान जल्द से जल्द तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
जिला पंचायत सदस्य एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य की मतगणना के दौरान 440 टेबल लगाए गए थे और तकरीबन 1800 कर्मचारियों से वोटों की गिनती कराई गई थी। नतीजा कि ज्यादातार सीटों के परिणाम दूसरे दिन घोषित किए जा सके और मतगणना की गति काफी धीमी रही। इससे सबक लेते हुए ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य की 13 दिसंबर को होने वाली मतगणना के लिए 1128 टेबल लगाए जाने का निर्णय लिया गया है। वोटों की गिनती के लिए कुल 5640 कर्मचारी लगाए जाएंगे। अफसरों को उम्मीद है कि सुबह आठ बजे मतगणना शुरू होने के बाद 12 घंटे में परिणाम सामने आ जाएंगे। डीएम संजय कुमार ने निर्देश जारी किए हैं कि हर विकासखंड में संबंधित बीडीओए रिटर्निंग अफसरए थानाध्यक्ष एवं क्षेत्राधिकारी आपस में समन्वय बनाकर तत्काल काउंटिंग प्लान तैयार करें। यह निर्देश भी दिए हैं कि चारों अफसरों के संयुक्त हस्ताक्षर से 11 दिसंबर को सुबह 11 बजे तक इस प्रमाणपत्र के साथ काउंटिंग प्लान प्रस्तुत किया जाए कि मतगणना के लिए समस्त तैयारियों पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने जोनल मजिस्ट्रेटों को मतगणना पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए हैं। मतगणना स्थल के भीतर और बाहर बैरीकेडिंग कराने और मतगणना एजेंटों के आने.जाने का मार्ग सुनिश्चित करने को कहा है। उन्होंने यह भी कहा है कि पब्लिक एड्रेस सिस्टम इस प्रकार लगाया जाए कि परिणाम की घोषणा ब्लॉक परिसर से काफी दूर तक सुनाई दे। उन्होंने काउंटिंग परिणाम की ऑनलाइन डाटा इंट्री के लिए बीडीओ के माध्यम से कंप्यूटर, ऑपरेटर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही प्रभारी अधिकारी कंट्रोल रूम बनाए गए जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी से कहा है कि मतगणना के दौरान निर्वाचन अधिकारियों से सतत संपर्क बनाए रहेंगे और परिणाम संबंधी सूचना से निर्वाचन आयोग एवं अन्य संबंधित लोगों को अवगत कराएंगे।