लखनऊ। बयानों के लिए चर्चित यूपी के मंत्री आजम खान ने अब संघ के नेताओं को समलैंगिक बता दिया है। उनके इस बयान की संघ व भाजपा नेताओं ने कड़ी निंदा की है। खान से उनके गृह नगर रामपुर में समलैंगिकों के अधिकारों के बारे में सवाल किया गया था। इस पर उन्होंने कह दिया कि आरएसएस वाले ऐसे ही हैं, इसलिए वे इसकी मांग कर रहे हैं और शादी नहीं करते हैं। दरअसल वित्त मंत्री अरण जेटली के बयान पर खान से प्रतिक्रिया मांगी गई थी। जेटली ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा खारिज धारा 377 पर पुनर्विचार की बात कही है। सुप्रीम कोर्ट ने इसे अवैध बताते हुए खारिज कर दिया है। खान ने कहा कि संसद को इस बारे में विचार करना चाहिए।