नई दिल्ली। संसद के शीत सत्र की औपचारिक शुरआत भले ही 26 नवंबर से हुई हो, लेकिन विधिवत कामकाज सोमवार से शुरू होगा। विपक्ष ने दोनों सदनों में असहिष्णुता के मुद्दे पर चर्चा के नोटिस दिए हैं। उन पर सोमवार से चर्चा होगी। विपक्ष जहां इस मुद्दे पर पहले से हमलावर है, वहीं सरकार ने भी कमर कस ली है।
विपक्ष समाज में बढ़ती असहिष्णुता व भड़काऊ बयान देने वाले कुछ मंत्रियों पर कार्रवाई की मांग कर रहा है। कांग्रेस व जदयू ने राज्यसभा में कामकाज स्थगित कर नियम 267 के तहत चर्चा का नोटिस दिया है। वहीं, कांग्रेस व माकपा ने नियम 193 के तहत लोकसभा में चर्चा का नोटिस दिया है। इसमें वोटिंग या कामकाज स्थगित करने की जरूरत नहीं होगी। लोकसभा की विषय सूची में सोमवार को यह मुद्दा शामिल है, वहीं राज्यसभा में इस हफ्ते कभी भी चर्चा हो सकती है। फिलहाल राज्यसभा में डॉ. आंबेडकर की 125वीं जयंती के मौके पर भारतीय संविधान के प्रति वचनबद्धता पर चर्चा हो रही है। इसके बाद ही उच्च सदन में असहिष्णुता पर चर्चा होगी।