लखनऊ। सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव से भिडऩे वाले यूपी के आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने कहा है कि वो आज से राष्ट्रिय स्वयं सेवक बन गए हैं। उन्होंने आरएसएस से समबद्ध होने के लिए यूपी के गृह सचिव को पत्र लिखा है और कहा है कि वो संघ से जुडऩे जा रहे हैं। कल वो पहली बार लखनऊ में आरएसएस के मुख्यालय केशव कुंज जाकर संघ के बड़े पदाधिकारियों से भी मिलेंगे। अमिताभ ठाकुर का कहना है कि आरएसएस ने देश के लिए जो काम किया है, खासकर दलितों और शोषितों के बीच उसकी दूसरी मिसाल नही है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र सेवा के मामले में आरएसएस स्वता दूसरों में ऊर्जा भर देता है।