मुम्बई। व्यापमं जैसा महाघोटाला अब मुंबई में भी सामने आया है। आरटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक, 2006 से 2009 के बीच मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने अनुमति से ज्यादा डॉक्टरों की नियुक्ति कर दी। इससे 40 करोड़ रुपये के राजस्व का घाटा हुआ। स्थानीय नायर हॉस्पिटल और टीएन मेडिकल कॉलेजों के छह सहायक प्रोफेसरों द्वारा दायर आरटीआई में यह जानकारी सामने आई है। मिड डे की खबर के मुताबिक, 2006 से 2009 के बीच बीएमस संचालित चार अस्पतालों – नायर, केईएम, लोकमान्य तिलक और डॉ. आरएन कूपर हॉस्पिटल एंड मेडिकल कॉलेज ने अपनी जरूरत से ज्यादा डॉक्टरों की नियुक्ति कर ली। इन 50 अतिरिक्त डॉक्टरों को अस्सिटेंट प्रोफेसर्स के रूप में नियुक्त किया गया है और बीते नौ साल से इन्हें 42 करोड़ का वेतन दिया गया। मामला अब बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंच गया है।