खेल डेस्क। ऐतिहासिक डे नाइट टेस्ट मैच को मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट से अपने नाम कर लिया। मैच के तीसरे दिन न्यूजीलैंड दूसरी पारी में 208 रन पर आउट हो गई और इस तरह से उसने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिये 187 रन का लक्ष्य रखा। ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट गंवा कर लक्ष्य हासिल कर लिया और टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरी पारी में शॉन मार्श ने 49 और डेविड वार्नर ने 35 रनों की पारी खेली। ट्रेंट बोल्ट ने दूसरी पारी में पांच विकेट झटके लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। इससे पहले तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने चोटिल मिशेल स्टार्क की अनुपस्थिति में खेल हुआ।