बिजनेस डेस्क। रोजमर्रा के उपयोग का सामान बनाने वाली योग गुरु रामदेव द्वारा प्रवर्तित कंपनी पतंजलि आयुर्वेद अगले साल कारोबार विस्तार पर 1,000 करोड़ रुपए निवेश करेगी। साथ ही इस कंपनी की ई-वाणिज्य एवं निर्यात पर ध्यान केंद्रित करने की योजना है। हरिद्वार की कंपनी दक्षिण भारत में विनिर्माण संयंत्र की स्थापना करेगी और वह दक्षिण भारतीय शहरों में विकसित हो रहे वृहत् फूड पार्क में भागीदार बनने पर विचार कर रही है। पतंजलि के देश भर में 15,000 स्टोर हैं और उसने इस खंड में कई और उत्पाद जोडऩे की योजना बनाई है। कंपनी इस खंड में डेयरी, इंस्टैंड फूड, शिशु की देखभाल, प्राकृतिक चिकित्सा आदि पर ध्यान देगी।