लखनऊ। समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश की राजनीति से विपक्षी दल अप्रासंगिक होते जा रहा हैं। समाजवादी सरकार लगातार विकास की परियोजनाएं कार्यान्वित कर रही है और इस प्रगति से समाज के हर वर्ग के लोग लाभान्वित हो रहे हें। विपक्ष को सरकार के खिलाफ कोई मुद्दा नहीं मिल रहा है तो वे पुराने मुद्दो को ही दुहराने लगे हैं। जनता पर उनका असर पडऩे के बजाय उल्टा ही असर हो रहा है। प्रदेश की 22 करोड़ जनता जान गई है कि विपक्ष की भूमिका केवल नकारात्मक विरोध की रह गई है और वह अब मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की ओर ही आशा भरी नजरो से देख रही है।
उत्तर प्रदेश से भाजपा के 73 सॉसद निर्वाचित है और दर्जनभर मंत्री है। लेकिन इनकी भूमिका प्रदेश के विकास में शून्य है। मुख्यमंत्री ने जब बेमौसम बरसात की मार झेल रहे किसानों को राहत देने की मांग की, बिजली उत्पादन बढ़ाने में मदद मांगी, सूखे से निबटने के लिए सहायता मांगी, लम्बित परियोजनाओं को पूरा करने और राष्ट्रीय राज मार्गो के सुधार की बात उठाई तो कभी भाजपा सॉसदों और मंत्रियों ने इसके पक्ष और समर्थन में एक आवाज नहीं उठाई। बल्कि प्रदेश के विकास में अड़ंगा डालने के लिए कभी मुजफ्फरनगर, कांठ, मेरठ, मथुरा, अयोध्या में अशांति फैलाने में भाजपा विधायक, सॉसद, मंत्री तक व्यस्त रहे। अशांति के इस दौर में सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं और बच्चों को ही होती है, इस तथ्य से भाजपा नेता जानबूझकर अनजान बने रहते हैं। अब खुद तो जनहित में कुछ करने से रहे उल्टे धरना प्रदर्शन का नाटक कर रहे हैं। जहां तक बसपा का सवाल है वह तो समाजवादी सरकार बनने के पहले दिन से ही प्रदेश में राष्ट्रपति राज की मांग कर रही है। जनता ने उसकी लुटेरी सरकार को सत्ताच्युत कर दिया इससे इसकी अध्यक्ष बौखला गई है। वे दिल्ली से जब तब आकर अपने पुराने घिसेपिटे बयान फिर से टाइप कराकर पत्रकारों को वितरित कर देती हैं। अनर्गल बयानबाजी ही उनकी प्रदेश के लिए एकमात्र सेवा है।