नई दिल्ली। कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने रविवार को कहा है कि उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेता पी.चिंदबरम ने कुछ भी गलत नहीं कहा है। हमें खुद को किताबों और सामयिक सोशल मीडिया फिल्मों पर प्रतिबंध लगाने की संस्कृति से आजाद रखने की जरूरत है। उनके मुताबिक, यदि सरकार समलैंगिक संबंधों के मुद्दे पर गंभीर है तो आइपीसी से धारा 377 हटाने की जरूरत है।
चिदंबरम ने शनिवार को कहा था कि सलमान रुश्दी की किताब पर बैन राजीव सरकार की गलती थी। चिदंबरम ने 1975 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा देश में इमरजेंसी (आपातकाल) लगाने के फैसले को एक गलती करार दिया था। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि सलमान रुश्दी की किताब सेटेनिक वर्सेज पर प्रतिबंध लगाने का तत्कालीन राजीव गांधी सरकार का निर्णय भी पूरी तरह से अनुचित था। आपातकाल संबंधी सवाल पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि इंदिरा गांधी ने 1980 में खुद यह स्वीकार किया था कि इमरजेंसी लगाकर उन्होंने गलत की है, अब अगर वह फिर से सत्ता में आईं तो आपातकाल कभी नहीं लगाएंगी। जनता ने उन पर विश्वास किया और इस प्रकार सत्ता में उनकी फिर वापसी हुई। असहिष्णुता के मुद्दे पर वह बोले कि मेरे लिए यह गंभीर चिंता का विषय है। हमने पहले भी असहिष्णुता देखी है। हाल के दिनों में असहिष्णुता बढ़ी है। हालांकि हमने हमेशा इसे नाकाम किया है।