लखनऊ। राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने ताजमहल के निकट पारिस्थितिकी की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र में 4,000 से अधिक पेड़ों की अवैध कटाई की जांच कर रहे स्थानीय आयुक्त को 16 दिसंबर तक अंतिम निरीक्षण रिपोर्ट जमा करने का आदेश दिया है। एनजीटी अध्यक्ष न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार की अध्यक्षता वाली एक पीठ ने अधिवक्ता एम.सी. मेहता को यह आदेश दिया है जिन्हें पेड़ों की कटाई की घटना की जांच के लिए स्थानीय आयुक्त नियुक्त किया गया है। पीठ ने कहा क्या चल रहा है? हम लोगों ने स्थानीय आयुक्त को मदद करने के लिए खुला आदेश दिया था। हमें अंतिम रिपोर्ट दीजिये या मामले को पेश करें।