मुंबई। बिहार के बाद अब महाराष्ट्र सरकार भी पूरी तरह से शराबबंदी की तैयारी कर रही है। अभी तीन जिलों में पूरी तरह शराब बेचना, पीना और पिलाना गैरकानूनी है। बताया जा रहा है कि फडणवीस सरकार महाराष्ट्र में शराब बैन करने के तौर-तरीकों को तलाशने में भी जुट गई है। महाराष्ट्र सरकार को शराब बैन करने का फैसला लेना राज्य की तिजोरी पर जरूर बहुत भारी पड़ेगा। अभी शराब से महाराष्ट्र सरकार को सालाना 12-13 हजार करोड़ की कमाई होती है। आपको बता दें कि महाराष्ट्र के तीन जिलों वर्धा, गढचिरौली और चंद्रपुर में पहले से शराब पूरी तरह बैन है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कहा, शराब की नई दुकान नहीं खुलेगी। शराब कारखानों को प्रोत्साहित नहीं किया जाएगा, लेकिन शराबबंदी का उनका कोई विचार नहीं है।