बिजनेस डेस्क। वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने अपनी लोकप्रिय बाइक पल्सर आरएस 200 को एक नए रंग में पेश किया है। बजाज पल्सर आरएस 200 को सफेद रंग में लॉन्च किया गया है। गौरतलब है कि जब पल्सर आरएस 200 को लॉन्च किया गया था तो इसे लाल, काले और पीले रंगों में पेश किया गया था अब इसमें सफेद रंग और जोड दिया गया है। बजाज की पल्सर आरएस 200 दो वेरियंट नॉन एबीएस और एबीएस के साथ आती है। गौरतलब है कि बजाज पल्सर आरएस 200 बाइक में ट्विन प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स दिए गए हैं। साथ ही बजाज ऑटो ने पल्सर आरएस 200 मोटरसाइकिल में एलईडी टेल लैम्प का विशिष्ट डिजाइन दिया है। इसके अलावा बजाज पल्सर में कई बदलाव किये गये हैं।