नई दिल्ली। सीबीआई ने शनिवार को शीना बोरा मर्डर केस में पीटर मुखर्जी का पॉलीग्राफ टेस्ट कर लिया। शुक्रवार को विशेष अदालत से सीबीआई को पीटर का लाई डिटेक्टर टेस्ट करने की इजाजत मिल गई थी। पीटर से सभी सवाल जवाब हां या न में किए गए। शीना बोरा हत्याकांड में गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार को सीबीआई ने विशेष अदालत से पीटर मुखर्जी का पॉलीग्राफ टेस्ट करने की इजाजत ले ली थी। शनिवार को सीबीआई की सेंट्रल फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (सीएफएसएल लैब) में पीटर का यह टेस्ट किया गया। कुछ सवालों के जवाब में विरोधाभास भी दिखाई दिया।