श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि चाहे हिंदुस्तान की सारी फौज जम्मू-कश्मीर में लगाई जाए, तब भी सरकार हमें आतंकवादियों से नहीं बचा सकती। फारूक ने कहा कि जब तक पाकिस्तान के साथ बातचीत नहीं होगी, तब तक राज्य में हालात ठीक नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि आज मैं आपके सामने बोल रहा हूं। कल मुझे आतंकवादी मार सकते हैं, मगर मैं जो बोलूंगा, सच बोलूंगा। भारत नहीं ले सकता। फारूक अब्दुल्ला ने दावा किया है कि न तो भारत में इतना दम है कि वह पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पर कब्जा कर ले, न ही पाकिस्तान में इतना दम है कि वह आतंकियों को रोक सके।