लखनऊ। लखनऊ प्रिन्टर्स एसोसियेशन की ओर से प्रदेश की राजधानी में पहला एक दिवसीय तीसरा मेगा इवेंट प्रिन्टर्स कान्क्लेव स्टेशन रोड स्थित गोल्डेन ट्यूलिप में शनिवार को आयोजित किया जायेगा। इस कान्क्लेव का उद्घाटन प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक करेंगे। इसमें सूबे के अलावा देश भर के तीन सौ से अधिक प्रिन्टर शिरकत करेंगे। यह दो सत्रों में आयोजित होगा। पहला सत्र 10 बजे से 5 बजे तक ,जबकि दूसरा सत्र 7 बजे से 11 बजे चलेगा। एआइएफएमपी नार्थ रीजन के उपाध्यक्ष कमल चोपड़ा ने एक पत्रकारवार्ता में दी। उन्होंने बताया कि प्रिंटिंग का क्षेत्र काफी वृहद है,लेकिन प्रिन्टर्स के पर परागत तरीकों का ही इस्तेमाल करने से उनकी आर्थिक दशा व सामाजिक स्टेटस में जस का तस बना हुआ। बदलते दौर में तकनीक का बोलबाला है। प्रिंटिंग के क्षेत्र में नवीन तकनीक को अपनाने पर प्रिन्टर्स अपनी आर्थिक दशा को सुधारने में कारगर साबित होगी। सभी क्षेत्रों में तकनीक इस कदर कूद चुकी है कि फिर चाहे केक बनाना हो,कपड़े सिलना हो,मकान का डिजाइन बनाना हो जैसे अनगिनत क्षेत्र है जहां पर तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है। जिसका फायदा उस उद्योग से जुड़े लोगों को बखूबी मिल भी रहा है।