नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी की तरफ से चाय पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को बुलाया गया। ताकि, महत्वपूर्ण बिल जीएसटी को पास कराने में आनेवाले गतिरोध को खत्म किया जा सके। इस बैठक में मोदी के साथ चाय पर होनेवाली इस चर्चा में संसदीय कार्यमंत्री वेंकैया नायडू और वित्त मंत्री अरूण जेटली भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जीएसटी बिल को लेकर बेहद गंभीर दिख रहे हैं। संसद के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन मोदी ने शुक्रवार को सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह को खुद फोन किया। जीएसटी(गुड्स एंड सर्विस टैक्स) और जमीन अधिग्रहण से जुड़े बिल तो संसद की समितियों के पास ही फंसे हुए हैं। ऐसे में इस बार सरकार चाहती है कि शीतकालीन सत्र के दौरान ज्यादा से ज्यादा काम हो और बेवजह हंगामे की चलते समय व्यर्थ ना हो।