सीतापुर। यूपी के सीतापुर जिले में एक व्यक्ति ने पहले तेजधार चाकू से अपनी पत्नी का गला काटकर उसकी हत्या कर दी और बाद में खुद भी अपना गला काटकर जान दे दी। मामला जिले के संदना क्षेत्र का है जहां कुर्सी गांव निवासी 55 वर्षीय जयकरन का अपनी 50 वर्षीय पत्नी यशोदा से अक्सर झगड़ा होता था। शुक्रवार को किसी बात पर उनके बीच फिर से झगड़ा हो गया बात इतनी बढ़ गयी कि जयकरन ने चाकू से यशोदा का गला काट दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पत्नी की मौत हो जाने के बाद शायह जयकरन को इस बात पछतावा हुआ और उसने बाद में चाकू से अपना गला भी काट लिया। वह खून से लथपथ होकर घर में ही गिर पड़ा जहां बाद में उसकी मौत हो गयी।