मैनपुरी। थाना कुर्रा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नगला कथूले निवासी महावीर उम्र 60 वर्ष की इसी गांव के कन्हैया लाल यादव आदि 10 लोगों द्वारा लाठी डंडों व गोली मारकर हत्या कर दी गयी। उल्लेखनीय है कि ग्राम नगला कथूले में प्रधान प्रत्याशी बन्टू यादव का समर्थन मृतक महावीर द्वारा किया जा रहा था जिस पर प्रधान पद के प्रत्याशी कन्हैया यादव ने बन्टू यादव का समर्थन करने से मना किया था फिर भी मृतक समर्थन कर रहा था। इसी बात को लेकर उक्त घटना कारित हुई है । पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त 1-अरविन्द, 2-नैन सिंह, 3-संजीव व 4-अनुज को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक तमंचा 315 बोर, जीवित व खोखा कारतूस बरामद हुए । अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।