नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन संसद में बाबा साहेब अंबेडकर और संविधान पर चर्चा के आखिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक साथ कई बातें कही। लोकसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि संविधान का महत्व प्रभावी ढंग से सदन के अंदर प्रस्तुत किया गया। इसके साथ ही पीएम ने कहा कि सबने चर्चा का एकमत से समर्थन भी किया। पीएम ने 26 नवंबर को इतिहास की एक महत्वपूर्ण घटना बताते हुए कहा कि संविधान पर मंथन चलता रहे। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी की ताकत 26 नवंबर में निहित है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि देश में संविधान के बारे में ऑनलाइन प्रतिक्रिया हो। लोकसभा में बोलते हुए मोदी ने कहा कि इस देश को किसानों, मजदूरों और गरीबों ने बनाया हैं। उन्होंनें कहा कि देश में शिकायत का हक सबको है। अपने संविधान पर जितना गौरव करें कम है। राजा-महाराजाओं ने नहीं जन-जन ने देश को बनाया है। अंबेडकर के महत्वपूर्ण योगदान के बारे में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोगों के योगदान को कभी नहीं भुला सकते है। अंबेडकर की भूमिका को कभी नकार नहीं सकते। पीएम ने कहा कि संविधान में मर्यादा और एकता का भाव है। ये कोई नहीं कह सकता कि कोई सरकार से कुछ नहीं किया। सब प्रतिनिधियों के योगदान से देश आगे बढ़ा है।