मुंबई। रियलिटी शो बिग बॉस 9 में प्रिया ने कुछ ऐसा किया जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। एक टास्क के दौरान प्रिया ने अपनी पैंट्स में ही सुसु कर दिया। जी हां, ये सच है। दरअसल कुछ कंटेस्टेंट्स को एक कार मेें जाकर ज्यादा से ज्यादा देर तक बैठे रहना था। रोशेल, प्रिया, प्रिंस, किश्वर और सुयश कार में देर तक बैठे रहने में कामयाब रहे। प्रिया टॉयलेट जाना चाहती थी लेकिन जीतना भी था, इसलिए उन्होंने कार में ही सुसु करने का फैसला किया।
उन्होंने न सिर्फ कार में बैठे कंटेस्टेंट्स के सामने सूसू किया बल्कि कैमरे का भी ख्याल नहीं किया। इससे पहले किश्वर ने भी ऐसी हरकत की थी, जिसकी सभी आलोचना कर रहे थे। उन्होंने पानी में थूककर ऋषभ को पिला दिया था। सलमान ने इस बात पर किश्वर को बहुत लताडा़ भी था। अब देखते हैं कि प्रिया की इस हरकत पर सलमान कैसे रिएक्ट करते हैं।