कोरबा (आरएनएस)। कल्पतरू सेवा मिशन की स्थापना के 6 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर संस्थान में बुधवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्थापना दिवस पर संस्थान को विशेष योगदान देने वालों को सम्मानित करने के साथ ही अभिनेता अमिताभ बच्चन के डूप्लीकेट जाहिद खान को सम्मानित कर हर्बल किट प्रदान किया गया।
स्थापना दिवस पर आयोजित सम्मान एवं विमोचन समारोह में कल्पतरु के संचालक एस.के. श्रीवास्तव द्वारा अतिथियोंं डुप्लीकेट अमिताभ बच्चन, कोरबा क्षेत्र के सांसद डा. बंशीलाल महतो, समाजसेवी ल.न. कड़वे, मो. सरफराज, शाहिद खान, डीके जैन, शिव शर्मा व श्री देवांगन का स्वागत किया गया। पुष्पगुच्छ भेंटकर व बेच लगाकर स्वागत उपरांत अतिथियों का शाल व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया। इस मौके पर अतिथियों ने विभिन्न बिमारियों में आयुर्वेदिक दवाईयों के असर व महत्व को बताया। सांसद डा. महतो ने कहा कि आयुर्वेदिक दवा धीरे-धीरे असर करती है, लेकिन बीमारी को जड़ से मिटा देती है। इस पद्धति से ईलाज में साइड इफेक्ट का भी कोई खतरा नहीं रहता है। कल्पतरु के संचालक ने कहा कि मनुष्य को वायु, जल, आहार, सूर्य, चन्द्र की रोशनी से आरोग्य प्रदान करना है। उन्होंने 6 वर्षों में 20 हजार से ज्यादा मरीजों का यहां उपचार किया है। सर्वोत्तम क्वालिटी एवं मैनेजमेंट के लिये आईएसओ द्वारा उन्हें प्रमाणित किया गया है इसके अलावा हर्बल किट के लिये हर्बल विशेषज्ञ के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर संस्था को रांची में सम्मानित किया गया है। कार्यक्रम में डूप्लीकेट अमिताभ बच्चन की धर्मपत्नी जो गठिया रोग से पीडि़त हैं, उनके लिए कल्पतरू सेवा मिशन द्वारा हर्बल किट प्रदान किया गया। श्री श्रीवास्तव ने बताया कि वे पिछले 22 वर्षों से हर्बल चिकित्सा को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं और वर्ष 2009 से कल्पतरु की स्थापना कर गति दी गई। उन्होंने कहा कि शरीर के हर अंग को जो बल देता है वही हर्बल है और इस चिकित्सा पद्धति को अपनाने के साथ ही मनुष्य को निरोगी काया प्राप्त करने मंजन, स्नान, खान-पान, प्राणायाम को महत्व देना चाहिए। उनके यहां विश्व की सर्वांग स्थायी निदान की अचूक, रामबाण, पारंपरिक, वैज्ञानिक तवाह तकनीक से मरीजों को स्वस्थ किया जा रहा है।