खेल डेस्क। भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सीरीज की कवायद तेज हो गई है। आज पाकिस्तान सरकार ने इसकी अनुमति दे दी। इसके तुरंत बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के वरिष्ठ पदाधिकारी ने 15 दिसंबर की तारीख का भी ऐलान कर दिया है। इस मामले पर बीसीसीआइ उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने जानकारी देते हुए कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच 15 दिसंबर से श्रीलंका में वनडे और टी-20 सीरीज खेली जाएगी। तो वहीं भारत में पाक उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने पत्रकारों से बातचीत में कहा है कि अगर दोनों देशों की सरकारें तय करेंगी की सीरीज होनी चाहिए तो उसका स्वागत ही होगा। हालांकि भारत सरकार की ओर से आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, दोनों देशों में श्रीलंका में सीरीज खेलने को लेकर सहमति बन गई है।