सीएम नीतीश को जान से मारने की धमकी

nitish_kumar

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मोबाईल फोन पर एसएमस के जरिए जान से मार देने की धमकी मिलने के बाद पटना शहर के श्रीकृष्णापुरी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मामले की जानकारी देते हुए वरीष्ठï पुलिस अधीक्षक विकास वैभव ने बताया कि उक्त प्राथमिकी श्रीकृष्णापुरी थाना में भादवि की धारा 387 के तहत दर्ज की गयी है। पुलिस ने उक्त एसएमएस के बारे में और अधिक खुलासा करने से इनकार किया। नीतीश की सुरक्षा के संबंध में वरीष्ठï पुलिस अधीक्षक ने उन्हें पहले से ही जिन्हें जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है। इसके बाद भी बताया मुख्यमंत्री की सुरक्षा और बढ़ा दी गयी है।