मुंबई। 14 साल बाद फिर एक बार मुंबई में अंडरवर्लड डॉन दाऊद इब्राहिम की संपत्ति नीलाम होने जा रही है, लेकिन अगर आपने बोली लगा कर ये संपत्ति खरीद भी ली तो इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि उसका कब्जा आपको मिल पायेगा. इससे पहली हुई नीलामियों में सिर्फ 2 लोगों ने ही दाऊद की संपत्ति पर बोली लगाई थी और दोनों ही 14 साल से संपत्ति का कब्जा हासिल करने के लिये चक्कर काट रहे हैं। दक्षिण मुंबई की पाकमोडिया स्ट्रीट में में दाऊद इब्राहिम के घर के पास है एक होटल है डेल्ही जायका। पहले ये होटल रौनक अफरोज के नाम से जाना जाता था। सरकार के मुताबिक ये संपत्ति दाऊद इब्राहिम के मालिकाना हक की है, लेकिन चूंकि दाऊद अपने खिलाफ दर्ज तमाम आपराधिक मामलों में जांच एजेंसियों के सामने पेश नहीं हुआ इसलिये ये संपत्ति जब्त कर ली गई है। आने वाले 9 दिसंबर को इनकम टैक्स विभाग इस होटल की नीलामी करेगा। होटल डेल्ही जायका का क्षेत्रफल 45 वर्ग मीटर का है। होटल का रिजर्व प्राईस रखा गया है 1 करोड़ 18 लाख रूपये और बोली लगाने की चाहत रखने वाले लोगों को 30 लाख रूपये का बयाना जमा कराना होगा जो कि रिजर्व प्राईस का 25 फीसदी है। जो लोग नीलामी में बोली लगाना चाहते हैं उन्हें 3 दिसंबर को संपत्ति के निरीक्षण के लिये लाया जायेगा। नीलामी में हिस्सा लेने के लिये आखिरी तारीख 8 दिसंबर है।
बीते 16 सालों में दाऊद की संपत्ति की ये चौथी बार नीलामी हो रही है। साल 2000 में सबसे पहली बार नीलामी कोलाबा इलाके के होटल डिप्लोमैट में हुई थी लेकिन तब किसी की हिम्मत नहीं हुई कि वो डॉन की संपत्ति पर बोली लगाये। उसके अगले साल 28 मार्च 2001 को दूसरी बार फिरसे नीलामी की गई जिसमें दिल्ली के शिवसैनिक अजय श्रीवास्तव ने नागपाड़ा इलाके की जयराजभाई लेन में 2 दुकाने खरीदीं। उसी साल 20 सितंबर को फिरसे तीसरी नीलामी हुई। उस नीलामी में दिल्ली के ही एक व्यापारी पीयूष जैन ने दाऊद की ताड़देव इलाके की एक संपत्ति खरीदी। इन दोनों ही लोगों ने संपत्ति के पैसे तो चुका दिये लेकिन आज तक संपत्ति का कब्जा हासिल नहीं कर सके हैं।