सोनभद्र। उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामचन्द्र ने जानकारी देते हुए बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन, 2015 के अन्तर्गत ग्राम प्रधान/ग्राम पंचायत सदस्यों के मतदान में अमिट स्याही लगाये जाने की नई व्यवस्था राज्य निर्वाचन आयोग ने की है। इस मतदान में अब मतदाता के दाहिनी हाथ के मध्यम में अमिट स्याही लगायी जायेगी। इसके पूर्व के चुनाव में मतदाता के तर्जनी उंगली में अमिट स्याही लगायी जाती थी।