लखनऊ। बेगुनाह लोगो की गिरफ्तारी व प्रताडऩा के खिलाफ बेगुनाहों को न्याय दिलाने के लिए 25 नवम्बर से एक सप्ताह तक चलने वाले धरना प्रदर्शन का प्रारम्भ करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बेगुनाहो को न्याय दिलाने के लिए तथा अत्याचार के खिलाफ कटिवद्ध है। जिला कचहरी रिक्शा स्टैण्ड आजमगढ़ में धरने पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सपा सरकार में कानून व्यवस्था पटरी से उतर गई है जनता भयग्रस्त है। भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सरकार आंख बंद कर रखी किसानों की बदहाली व बेरोजगार युवको के साथ नियुक्तियों में हुए भारी घोटाले के खिलाफ भाजपा ने शंखनाद किया है। भारतीय जनता पार्टी कानून व्यवस्था भ्रष्टाचार, किसानों की बदहाली तथा प्रतिभाशाली बेरोजगार युवाओं के रोजगार के अपहरण के खिलाफ जन जागरण कर लोगो को न्याय दिलाने के लिए कृत संकल्प है।