इलाहाबाद। सिरसा में जहरीली शराब पीने से एक व्यक्ति की मोत हो गई जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है। पड़ोस के गांव परानीपुर में भी शराब पीने से कई लोग बीमार पड़े हैं। ग्रामीणों की मानें तो दशरथपुर गांव में दो प्रत्याशियों ने वोट के लिए शराब वितरित कराई थी। पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों द्वारा वोट के लिए बांटी जा रही शराब मतदाताओं के लिए खतरनाक साबित हो रही है। देर रात में दशरथपुर में बांटी गई शराब पीने के बाद भोला यादव पुत्र कल्लू यादव की हालत बिगड़ी और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। इसकी जानकारी होने पर गांव में हड़कंप मच गया। लेकिन कुछ ही देर में आनन फानन में लाश का अंतिम संस्कार कर दिया गया। उधर, शराब पीने से तेजू और छबिनाथ की भी हालत नाजुक बनी हुई है। स्थानीय चिकित्सकों ने दोनों को शहर के लिए रेफर कर दिया। परिजनों के मुताबिक दोनों की हालत में सुधार नहीं है। उधर पड़ोस के गांव परानीपुर में भी चुनावी शराब पीने से कई लोग बीमार पड़े हैं। सिरसा चौकी इंचार्ज अजय विक्रम सिंह ने घटना के बारे में अनभिज्ञता जताई है।