लखनऊ। यूपी के सस्पेंड चल रहे आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने बुधवार दोपहर अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि पत्नी नूतन ठाकुर ने आज बीजेपी में शामिल होने का निर्णय लिया है। अमिताभ ने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से बताया गौरतलब है कि अमिताभ की पत्नी एक सोशल वर्कर हैं और अपने पति के साथ कदम से कदम मिलाकर चलती हैं। मुलायम द्वारा अमिताभ को फोन पर धमकाने के मामले में भी अमिताभ ने आरोप लगाया था कि उन्हें उनकी पत्नी नूतन द्वारा मुलायम के एक मंत्री के खिलाफ पुलिस केस कराने पर धमकाया गया था।