रायबरेली। जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रधान पद के लिए निर्वाचन व्यय के अनुश्रवण हेतु उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील स्तरीय कमेटी का गठन किया है जिसमें तहसीलदार व उप कोषाधिकारी सदस्य होंगे। समिति प्रत्याषियों द्वारा निर्वाचन के दौरान व्यय की जाने वाली धनराशि पर निगरानी रखेेंगी। प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल करने की तिथि से निर्वाचन की घोषणा तक प्रतिदिन विभिन्न मदों में जो व्यय किया जायेगा, उसका लेखा-जोखा तैयार किया जायेगा। चुनाव से सम्बन्धित व्यय किये जाने हेतु प्रत्याशी द्वारा एक खाता खोला जायेगा। उक्त खाता की सूचना रिटर्निंग आफिसर एवं जनपद स्तरीय कमेटी को दी जायेगी। निर्वाचन में व्यय की गई धनराशि के भुगतान की कार्यावाही उक्त खाता से प्रत्याशियों द्वारा की जायेगी। आयोग द्वारा निर्धारण किये गये प्रारूप पर निर्वाचन व्यय लेखा रजिस्टर सम्बन्धित रिटर्निंग आफिसर प्रतयाशियों को उपलब्ध करायेंगे। सभी प्रत्याशियों द्वारा चुनाव प्रचार हेतु व्यय की धनराशि के प्रतिदिन का निर्वाचन व्यय लेखा रजिस्टर में दर्ज किया जायेगा। निर्वाचन की समाप्ति के उपरान्त भी प्रत्याशियों द्वारा तीन माह के भीतर निर्वाचन से सम्बन्धित व्यय लेखा रजिस्टर बाउचर सहित तहसील स्तर पर गठित कमेटी को उपलब्ध कराया जायेगा, जिसका प्ररीक्षण समिति द्वारा किया जायेगा।