नई दिल्ली। आमिर खान के भारत छोडऩे के बयान के बाद मचे सियासी घमासान में कांग्रेस उनके समर्थन में उतर चुकी है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि आमिर खान देशभक्त हैं। अगर वो किसी मुद्दे पर सवाल उठा रहे हैं तो सरकार को उनकी बात सुननी चाहिए। उन्होंने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार के खिलाफ जो लोग आवाज उठा रहे हैैं, उन लोगों की देशभक्ति पर सवाल उठाया जा रहा है। सरकार को सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि बेहतर होता कि सरकार उन लोगों की बातों को सुनती। किसी को देशद्रोही कहने की जगह उन दिक्कतों को देखने की जरुरत है जिसकी वजह से आम लोगों से लेकर खास लोगों के दिल में खौफ है।
लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खडग़े ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति कहता है कि वह असुरक्षित महसूस करता है तो इस बात का पता लगाना चाहिए कि ऐसा क्यों हो रहा है।