लखनऊ। यूपी कांग्रेस कमेटी ने सीएम अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश के करोड़ों किसान सूखे की मार से आंसू बहा रहा है वहीं अखिलेश यादव सरकार किसानों की बेबशी का मजाक उड़ाते हुए अपने मुखिया मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर प्रदेश के गरीब जनता की गाढ़ी कमाई का करोड़ों रूपये पानी की तरह बहा दिया। प्रदेश कांगेस के प्रवक्ता सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव ने कहा कि समाजवादी पार्टी समाजवाद के नाम पर ढोंग करती रही है। गरीबों, मजलूमों एवं असहाय लोगों से इस सरकार का कोई सरोकार नहीं है। सैफई सहित यूपी के तमाम जिलों में जन्मदिन के नाम पर जिस तरीके से नृत्य के नाम पर अश्लील प्रदर्शन किया गया, यह पूरी तरह से पूंजीवाद के रास्ते पर समाजवादी पार्टी जाती दिखाई पड़ रही है। समाजवादी पार्टी का समाजवाद मात्र कोरा ढकोसला बनकर रह गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सूखे की भीषण आपदा पड़ी हुई है किसान इस संकट से जूझ रहा है ऐसे में सरकार को ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन के बजाय किसानों की पीड़ा दूर करने के लिए ठोस कार्यक्रम आयोजित करने चाहिए। इस सरकार के दिन अब लद चुके हैं। जनता 2017 के चुनाव में इसका मुंहतोड़ जवाब अवश्य देगी।