लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि यूपी में जहरीली शराब के सेवन से होने वाली मौतों का सिलसिला लगातार जारी है, अखिलेश सरकार के अवैध शराब के सिडिंकेट के खिलाफ कार्यवाही के दावे तो करती है लेकिन प्रयास नहीं।
प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि अखिलेश के सत्ता में आने के बाद से ही प्रदेश में अवैध शराब के सिडिंकेट ने अपना जाल बिछाया, आजमगढ़ में हुई दर्दनाक 26 लोगों की मौत के बाद सरकारी कार्यशैली के लचर रवैये के चलते अवैध शराब के कारोबार ने इस कदर पैर पसारे कि प्रदेश के विभिन्न जनपदों से होता हुआ अवैध शराब का कारोबार राजधानी तक आ पहुंचा अब पंचायत चुनाव में एक बार फिर यह सिडिंकेट प्रभावी हो रहा है। बलिया में हुई मौत उसी कड़ी का नमूना है। उन्होनें दोषियो पर कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए कहा कि अखिलेश सरकार पंचायत चुनाव में मद्देनजर राज्य में अवैध शराब के कारोबार पर विशेष सर्तकता बरते। उन्होंने बलिया जिले के सुखपुरा थाना क्षेत्र के धरहरा में शराब से हुई मौत पर चिंता जाहिर करते हुए कहा हर घटना के बाद जांच की जायेगी, दोषी बख्शे नहीं जायेंगे के जुमलो का प्रयोग करती सपा सरकार अवैध शराब के कारोबार की जड़ में जाकर उसे तोडऩे का प्रयास नहीं करती। चाहे अक्टूबर 2013 में आजमगढ़ (मुबारकपुर) की घटना हो अथवा अभी मार्च के महीने में लखनऊ के मलिहाबाद में हुई घटना। फौरी तौर पर सक्रियता जांच के बड़े-बड़े दावे दिखावटी तौर पर छोटे अधिकारियों का निलम्बन कुछ पुलिसिया कार्यवाही किन्तु बाद में सारा मामला ठड़े बस्ते में, और तो और जब जांच रिपोर्ट आती है तो अधिकारी निर्दोष बताये जाते हैं।