रांची। अब कंप्यूटर के माउस के महज एक क्लिक से ही हरी झंडी मिल जाएगी और ट्रेन अपने गंतव्य के लिए रवाना हो जाएगी। रांची रेलवे स्टेशन पर यह नई व्यवस्था लागू हो गई है। स्टेशन से ट्रेनों का ऑपरेशन पूरी तरह कंप्यूटराइज कर दिया गया है। स्टेशन मास्टर ट्रेन के संचालन से संबंधित सारी प्रक्रिया की मॉनिटरिंग कंप्यूटर से करेंगे। रविवार देर शाम से कंप्यूटर प्रणाली के माध्यम से ट्रेनों का संचालन शुरू भी हो गया है। रांची रेलवे स्टेशन पर पिछले तीन दिनों से चल रहा इंटरलॉकिंग का काम 22 नवंबर को पूरा हो गया है। इस नई व्यवस्था के तहत पटरियों के बीच अद्यतन उपकरण लगाए गए हैं, जो सीधे कंट्रोल रूम से जुड़े हुए हैं। इंटरलॉकिंग का काम पूरा होने के साथ ही 15 किलोमीटर की गति से चल रहीं रेलगाडिय़ां अब अपनी पूरी रफ्तार से चलने लगी हैं। रेलवे अधिकारियों के अनुसार कंप्यूटराइज्ड व्यवस्था से ट्रेनों में दुर्घटना की आशंका अब शून्य हो जाएगी। लोग सुरक्षित यात्रा कर सकेंगे। एक ही जगह से ट्रेनों के आवागमन को कंट्रोल किया जाएगा। इंटरलॉकिंग का काम पूरा होते ही स्टेशन पर दोनों सिग्नल केबिन को बंद कर दिया गया है।