लालगंज-प्रतापगढ़। पंचायत चुनाव में लागू आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन कर मतदाताओं को लुभाने के उद्देश्य से सार्वजनिक रुप से दावत देने के मामले में कोतवाली लालगंज पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया है। कोतवाली अंतर्गत रानीगंज कैथौला चौकी इंचार्ज दीप नारायण यादव की तहरीर में आरोप है कि चौकी क्षेत्र के अर्जुनपुर गांव निवासी पूर्व प्रधान रमेश बहादुर सिंह द्वारा अर्जुनपुर स्थित अपने ढ़ाबे पर चुनाव आचार संहिता का उल्लघंन करते हुए सार्वजनिक रुप से गुरुवार की रात दावत का इंतजाम किया गया। आरोप है कि मतदाताओं को लुभाने के उद्देश्य से पूर्व प्रधान द्वारा आयोजित कराए गए दावत के दौरान उनके समर्थन में लोगों की खासी भीड़ रही। तहरीर के आधार पर पूर्व प्रधान, नौकरानी गीता देवी व उसके पति राम मिलन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।