मुम्बई। शीना बोरा मर्डर केस में रविवार को नया ट्विस्ट आ गया है। सीबीआई से पूछताछ में पीटर मुखर्जी के बेटे राहुल ने अपना स्टैंड बदल लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पूछताछ में राहुल ने अपने पिता को बेकसूर बताया है, वहीं पीटर मुखर्जी ने कहा है कि राहुल ने उसे शीना का पासपोर्ट नहीं दिखाया था। रविवार को राहुल ने इंद्राणी मुखर्जी को ब्लैकमेल करने के लिए शीना बोरा द्वारा इस्तेमाल किए गए दस्तोवज सीबीआई को सौंप दिए। राहुल को इस सनसनीखेज हत्याकांड में एक अहम कड़ी के रूप में देखा जा रहा है। सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि राहुल सीबीआई कार्यालय गए और शीना से जुड़े सवालों के जवाब उन्होंने दिये।