नेशनल डेस्क। हरियाणा और राजस्थान जैसे बीजेपी शासित राज्यों में लैंड डील्स में कथित गड़बडिय़ों की जांच का सामना कर रहे रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि वह राजनीतिक दुश्मनी का शिकार हुए हैं और उन्हें एक राजनीतिक हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया जाता रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद और व्यवसायी रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि उनकी बतौर बिजनसमैन खुद की पहचान है और प्रियंका गांधी के पति के तौर पर पहचान और एक व्यवसायी के तौर पर पहचान में अंतर किया जाना चाहिए। बीजेपी पर आरोप लगाते हुए रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि जब भी बीजेपी को पब्लिक का ध्यान भटकाना होता है तो वह मुझे एक राजनीतिक दुश्मन की तरह देखती है और कार्रवाई करती है।