दिल्ली में आज कार फ्री डे: सीएम केजरीवाल भी मौजूद

Kejriwal car freeनई दिल्ली। कार फ्री रैली का आज सुबह शानदार आगाज एक बार फिर दिल्ली में हुआ। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ दिल्ली सरकार में शामिल तकरीबन सभी कैैबिनेट मंत्री व विधायक पहुंच चुके हैं। इस मौके पर परिवहन मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण में कमी लाने के लिए कार फ्री रैली का आयोजन बेहद जरूरी है। रैली में शामिल होने के लिए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया काफी पहले पहुंचे। द्वारका में दूसरे कार मुक्त दिवस को लेकर दिल्ली सरकार की पूरी तैयारी है। इससे पहले पिछले महीने अक्टूबर को कार फ्री डे का आयोजन किया गया। दशहरे के दिन हुए आयोजन से दिल्ली में प्रदूषण में काफी कमी आई थी। ऐसे में आयोजन को लेकर दिल्ली सरकार खासी उत्साहित है। आज सुबह आठ से शाम चार बजे तक द्वारका के सेक्टर सात व नौ से सेक्टर तीन व 13 के क्रासिंग तक कार ले जाने पर पाबंदी रहेगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार से स्वच्छ दिल्ली अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं। इसका उद्घाटन केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू करेंगे। इसके लिए एनडीएमसी परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
एजेंसियां