खेल डेस्क। नामीबिया के बल्लेबाज रेमंड वेन स्कूर विंडहोएक में पिछले सप्ताह रविवार को सीएसए प्रोविंशियल वनडे चैलेंज मैच के दौरान मैदान पर गिर गए थे, जिसके पांच दिन बाद उनकी मौत हो गई। ऑरेंज फ्री स्टेट के खिलाफ प्रोविंशियल वनडे चैलेंज मैच के दौरान जब स्कूर 15 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तभी वे चक्कर आने की वजह से गिर पड़े थे। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। वे हीट स्ट्रोक से प्रभावित हुए थे। वेन स्कूर ने 92 प्रथम श्रेणी मैचों तथा 103 लिस्ट ए मैचों में नामीबिया का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने प्रथम श्रेणी मैचों में 5 शतकों तथा 20 अद्र्धशतकों की मदद से 4303 रन बनाए। उन्होंने वनडे मैचों में 18 अद्र्धशतकों की मदद से 2618 रन बनाए। वे नामीबिया का प्रतिनिधित्व करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी थे। एजेंसी