छोटा राजन के यूपी कनेक्शन: गुर्गों के करीब पुलिस

up police

वाराणसी। यूपी के शूटरों और गुर्गों की बदौलत ही छोटा राजन और दाऊद इब्राहिम जरायम की दुनिया में अपना सिक्का चलाते रहा। 1985 से लेकर 2015 के बीच उसके हमराह रहे शूटरों पर अब सीबीआई समेत खुफिया एजेंसियों की पैनी नजर है।
कई के नामों की पहचान करने के बाद उनके करीब तक पुलिस पहुंच गई है। कई जेल में हैं, उनकी भी कुंडली खंगाली जा रही है। राजन का पूरा नेटवर्क जानने के लिए जांच एजेंसियां उसके पुराने करीबियों तक पहुंचना चाहती हैं। इनमें से अधिकांश यूपी के रहे हैं इसलिए यूपी पुलिस उनकी कुंडली खंगाल रही है। पीटर फ्रांसिस, मनोज गुप्ता, रियाज शेख, बिरजू गुप्ता समेत कई ऐसे नाम हैं जो कभी छोटा राजन के खासमखास माने जाते थे। मुंबई में इन्हें राजन का पूरा संरक्षण था। इन दिनों ये कहां हैं और क्या कर रहे हैं, किसी को नहीं पता। छोटा राजन के भारत लौटते ही उसके पुराने गुर्गों की भी तलाश शुरू हो गई है। जेेल में बंद और फरार शूटरों की पड़ताल की जा रही है। पुलिस ने काफी जानकारी जुटा भी ली है।