नई दिल्ली। दुनियाभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता कितनी तेजी से बढ़ रही है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता प्रधानमंत्री को ट्विटर पर फालो करने वाले प्रशंसकों की संख्या 1.6 करोड़ के पार पहुंच गई है। गौरतलब है कि 22 सितंबर तक प्रधानमंत्री को ट्विटर पर फॉलो करने वाले लोगों की संख्या 15 मिलियन यानि 1 करोड़ 50 लाख थी लेकिन महज दो महीने के भीतर ही अब करीब 16.1 मिलियन यानि 1 करोड़ 60 लाख से भी ज्यादा लोग प्रधानमंत्री मोदी को ट्विटर पर फॉलो कर रहे हैं। सोशल नेटवर्किंग साइट पर लगातार सक्रीय रहने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के अन्य नेताओं में काफी आगे हैं।