मोदी पहुंचे मलेशिया: आसियान सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

narenda modiकुआलालंपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मलेशिया के तीन दिवसीय दौरे के तहत आज यहां पहुंच गए। यहां वह आसियान-भारत और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलनों में दो उच्च स्तरीय बैठकों में शिरकत करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत मलेशिया में भारतीय उच्चायुक्त टी एस तिरूमूर्ति ने किया। मलेशिया पहुंचने पर पीएम ने किया ट्वीट मलेशिया पहुंचने पर मोदी ने ट्वीट किया कि कुआलालंपुर पहुंच गया हूं। आज के कार्यक्रमों में आसियान उद्यम एवं निवेश शिखर सम्मेलन और 13वां आसियान-भारत शिखर सम्मेलन एवं आमने-सामने की बैठकें शामिल हैं। भारतीय प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए पूरे कुआलालंपुर में सजावट की गयी और बड़े-बड़े पोस्टर लगाये गये हैं।
एजेंसियां