लखनऊ। यूपी के मुख्य सचिव आलोक रंजन ने सभी मण्डलायुक्तों को निर्देश दिया हैं कि प्रदेश को खुले में शौच से मुक्त बनाने हेतु शौचालयों के निर्माण कार्यों की स्वयं समीक्षा कर वार्षिक कार्य योजना में प्रस्तावित लक्ष्यों के अनुसार कार्य निर्धारित समय से पूर्ण कर लिया जाय। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों को खुले में शौच से मुक्त कराने हेतु प्रतिवर्ष अधिक से अधिक शौचालयों का निर्माण कराया जाये ताकि ग्राम वातावरण में कोई मल दृष्टिगोचर न हो। उन्होंने कहा है कि वर्तमान वित्तीय वर्ष हेतु चिन्हित ग्राम पंचायतों को खुले में शौच मुक्त हेतु शौचालय निर्माण कार्य में आने वाली बाधाओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित कराया जाये।