सुलतानपुर। आदर्श चुनाव आचार संहिता की धज्जियां उड़ाते हुए धनपतगंज बीडीओ व ग्राम प्रधान मतदाताओं को प्रभावित करने के लिये विसावां ग्राम सभा के सरेठी मे खडज़े का निर्माण कार्य करवा रहे है। कर्तव्यों को ताक पर रखकर चुनाव आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेशों को चुनौती दे रहे विभागीय अधिकारी ग्राम सभा पंचायत चुनाव को प्रभावित करने का दुस्साहिक कदम उठाया है।
धनपतगंज के ग्राम सभा विसावां में वीडीओ व प्रधान द्वारा सरेठी में खंडजा लगवाया जा रहा है वह भी जब कि प्रधानी का चुनाव मात्र एक सप्ताह रह गया है। लोगों द्वारा जब इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी गयी तो कार्यवाही के बजाय कर्मचारी कार्य से अभिज्ञता बताते हुए पल्ला झाड़ लिया।