नई दिल्ली। नीतीश कुमार की शपथ लेने के कुछ घंटे पहले बीजेपी के नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने करीब 7 ट्वीट कर पार्टी लीडरशिप पर फिर तंज कसा है। इन ट्वीट्स में शत्रुघ्न सिन्हा ने जहां नीतीश और लालू को नई सरकार बनाने के लिए बधाई दी है। वहीं, बिहार में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को उभरता हुआ स्टार बताया है। बता दें कि बिहार चुनाव में कांग्रेस को 27 सीटें मिली हैं। मालूम हो कि शत्रुघ्न सिन्हा नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे। इसकी वजह है कि वे अपने परिवार के साथ दर्शन के लिए जगन्नाथ पुरी गए हुए हैं।