पटना। शपथ ग्रहण समारोह के लिए गांधी मैदान में सियासी दिग्गजों व अन्य अतिथियों का आना आरंभ हो चुका है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के साथ नीतीश कुमार पहुंच चुके हैं। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती, उनके दामाद व परिवार के अन्य सदस्य आ चुके हैं। मंच पर जदयू सुप्रीमो शरद यादव भी चुके हैं। नीतीश कुमार के राजतिलक के मुहूर्त में अब कुछ मिनट शेष हैं। पटना के एतिहासिक गांधी मैदान में शुक्रवार दोपहर दो बजे राज्यपाल रामनाथ कोविंद उन्हें बिहार के 34वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाएंगे।
बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की जीत के बाद मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश की यह पांचवीं पारी होगी। समारोह में नौ राज्यों के मुख्यमंत्री समेत कई दिग्गजों का जमावड़ा होगा, जिसमें भाजपा विरोधी एकजुटता के प्रदर्शन के साथ-साथ राजनीति के नीतीश मॉडल पर सहमति भी बनती दिख सकती है।
मंच पर नीतीश कुमार अतिथियों से मिले। नीतीश कुमार से राजद सुप्रीमो गले मिले। नीतीश कुमार का पैर छूकर लालू प्रसाद के पुत्र तेजस्वी यादव व तेज प्रताप यादव ने प्रणाम किया। लालू की ओर से इसे नीतीश को शिखर पर रखने के संकेत की रणनीति बताई जा रही है।
जेडीयू नेता विजय चौधरी के साथ जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह मंच पर पहुंचे। लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव भी समारोह स्थल पहुंचे। पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी शपथ ग्रहण समारोह के मंच पर पहुंच चुके हैं।
कांग्रेस नेत्री रीता बहुगुड़ा जोशी, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, जदयू नेता केसी त्यागी भी समारोह स्थल पहुंचे। नीतीश की महाजीत के हीरो रहे प्रशांत किशोर भी नीतीश के साथ शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे हैं। जीत बड़ी है तो शपथ समारोह के सियासी मायने भी अहम होंगे। पटना का गांधी मैदान फिर सियासी जमावड़े का गवाह बना है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तथा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत नौ राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने समारोह में शिरकत करने की सहमति दी है।
अन्य मुख्यमंत्रियों में तरुण गोगोई (असोम), पीके चामलिंग (सिक्किम), आइबोबी सिंह (मणिपुर), वीरभद्र सिंह (हिमाचल प्रदेश), नबम तुक्की (अरुणाचल प्रदेश) और सिद्धारमैया (कर्णाटक) शामिल हैं।
समारोह में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा, गुलाम नबी आजाद, शरद पवार, शरद यादव, चौधरी अजीत सिंह, सीताराम येचुरी, मल्लिकार्जुन खडग़े, फारुख अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला, शीला दीक्षित, भूपिंदर सिंह हुड्डा, शंकर सिंह बघेला, हेमंत सोरेन, बाबूलाल मरांडी, अजीत जोगी, प्रफुल्ल पटेल, डॉ. प्रकाश अंबेडकर, अभय चौटाला एवं राम जेठमलानी भी उपस्थित रहेंगे।