नई दिल्ली। पीएम मोदी आज मलेशिया,सिंगापुर के लिए रवाना होंगे। वो पहले आशियान और ईस्ट एशिया समिट में हिस्सा लेने के लिए मलेशिया जाएंगे। प्रधानमंत्री का ये दौरा 21 नवंबर से 24 नवंबर तक हैं। आसियान शिखर सम्मेलन और र्ईस्ट एशिया समिट में हालांकि बातचीत का मुद्दा आर्थिक और रणनीतिक होगें लेकिन इसमें जी-20 शिखर सम्मेलन की तरह आतंकवाद के छाये रहने की संभावना है।
23 नवंबर की शाम को पीएम मोदी सिंगापुर पहुंचेंगे। मोदी की इस यात्रा को भारत के एक्ट ईस्ट नीति के तहत अहम पड़ाव के तौर पर माना जा रहा है। सिंगापुर की ये उनकी दूसरी यात्रा होगी, इससे पहले सिंगापुर के संस्थापक माने जाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री ली कुआन यू के अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने के लिए वो पिछले साल सिंगापुर गये थे।