लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव आलोक रंजन ने आईटी सिटी परियोजना के अन्तर्गत आगामी अक्टूबर, 2016 तक कम से कम 1 हजार लोगों को रोजगार दिये जाने का लक्ष्य निर्धारित करते हुए 15 दिन में टाइम टेबल प्रस्तुत करने के निर्देश दिया। मुख्य सचिव ने कहा कि सेण्ट्रलाइज्ड मेगा कॉल सेण्टर परियोजना के अन्तर्गत प्रथम एक माह में 100 सीटें तथा उसके अगले 1 माह में 250 सीटों अर्थात कुल 350 सीटों के साथ सेण्टर को स्थापित करने का कार्य प्राथमिकता के आधार पर निर्धारित माइल स्टोन के अनुसार पूर्ण किया जाये। उन्होंने कहा कि ट्रांस गंगा परियोजना के महत्वपूर्ण कार्यों की निविदायें आमंत्रित हो जाने के फलस्वरूप कामर्शियल/इन्टीट्यूशनल प्लाटों के आवंटन हेतु समय-सारिणी शीघ्र प्रस्तुत की जाये। सरस्वती हाईटेक सिटी परियोजना के अन्तर्गत आवासीय प्लाटों के आवंटन हेतु विज्ञापन आगामी 14 जनवरी, 2016 को अवश्य प्रकाशित हो जाना चाहिये।
मुख्य सचिव प्रोजेक्ट मॉनीटरिंग ग्रुप की बैठक कर सूचना प्रौद्योगिकी एवं औद्योगिक विकास विभाग से सम्बन्धित परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि आगरा से लखनऊ प्रवेश नियंत्रित एक्सप्रेस-वे परियोजना की प्रगति का कार्य निर्धारित माइल स्टोन के अनुसार होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये निर्देश दिये कि आगामी अक्टूबर, 2016 तक एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ प्रत्येक दशा में पूर्ण कराने हेतु निरन्तर मॉनीटरिंग विभागीय अधिकारी स्वयं करें। उन्होंने एचटी लाइन की शिफ्टिंग के सम्बन्ध में पीजीसीआईएल द्वारा कुल 17 लाइनों में से 15 लाइनों का सर्वे एवं प्रोफाइलिंग का कार्य पूर्ण करते हुये मात्र 9 लाइनों पर फाउण्डेशन एवं टावर इरेक्शन का कार्य प्रारम्भ कराये जाने की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुये सख्त निर्देश दिये कि आगरा-लखनऊ प्रवेश नियंत्रित एक्सप्रेस-वे के लाइनों की शिफ्टिंग का कार्य प्राथमिकता से किया जाये।