खेल डेस्क। दक्षिण अफ्रीका के साथ जारी चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला के आखिरी के दो टेस्ट मैचों के लिए बुधवार को भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। टीम की घोषणा करते हुए कहा गया कि पहले दो टेस्ट मैच खेलने वाली टींम पर ही विश्वास करते हुए टीम में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को एक वक्तव्य जारी कर कहा कि अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने एक बैठक कर टेस्ट श्रृंखला के शेष दो मैचों के लिए अपरिवर्तित 17 सदस्यीय टीम पर ही सहमति जता दी।
टीम इस प्रकार होगी: विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, रिद्धिमाना साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अमित मिश्रा, वरुण एरॉन, इशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, लोकेश राहुल, स्टुअर्ट बिन्नी, गुरकीरत सिंह मान।